यह ब्लॉग खोजें

Ads Area

हिमाचल बीजेपी विधायक दल की अहम बैठक आज, नेता प्रतिपक्ष विधायकों से लेंगे यह खास रिपोर्ट

Also Read

हिमाचल बीजेपी विधायक दल की अहम बैठक आज, नेता प्रतिपक्ष विधायकों से लेंगे यह खास रिपोर्ट

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र से पहले भाजपा ने सरकार को घेरने की तैयारी शुरू कर दी है. हिमाचल भाजपा विधायक दल की बैठक शाम छह बजे शिमला में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होगी.
हिमाचल बीजेपी विधायक दल की अहम बैठक आज, नेता प्रतिपक्ष विधायकों से लेंगे यह खास रिपोर्ट
Image Source: Social Media
हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 18 सितंबर से शुरू होने जा रहा है. इससे पहले ही हिमाचल बीजेपी सरकार को घेरने की तैयारी में जुट गई है. सरकार को किन मुद्दों पर घेरना है? इसके लिए भारतीय जनता पार्टी विधायक दल की बैठक बुलाई गई है. बैठक की अध्यक्षता नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर करेंगे. यह बैठक शाम छह बजे शिमला स्थित सर्किट हाउस में होगी.

नेता प्रतिपक्ष को रिपोर्ट देंगे सभी विधायक

भारतीय जनता पार्टी विधायक दल की इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर समेत सभी 25 विधायक हिस्सा लेंगे. इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष सभी भाजपा विधायकों से रिपोर्ट लेंगे. विधायक दल की पिछली बैठक में सभी भाजपा विधायकों को ग्राउंड जीरो पर जाकर यह चेक करने के लिए कहा गया था कि उनके इलाके में प्रभावित लोगों को मदद राशि किस तरह दी जा रही है?

भारतीय जनता पार्टी लगातार सरकार पर भाई-भतीजावाद करने का आरोप लगा रही है. विपक्ष का आरोप है कि सरकार सिर्फ अपने चहेतों को राहत दे रही है, जबकि असल प्रभावितों तक राहत पहुंचाने में देरी हो रही है. यही ग्राउंड रिपोर्ट लेकर सभी विधायक नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के सामने पेश करेंगे. बैठक में हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल भी मौजूद रहेंगे.

मानसून सत्र में सरकार को घेरने की तैयारी

हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र आपदा के चलते इस बार करीब एक महीने की देरी से हो रहा है. किसी भी विधानसभा का सत्र वह वक्त होता है, जब सरकार अपने कामों को जनता के समक्ष रखती है और विपक्ष जनता की आवाज बनकर सरकार को घेरने का काम करता है. हिमाचल प्रदेश विधानसभा में यह वक्त 18 सितंबर से 23 सितंबर तक का रहने वाला है. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पहले ही कह चुके हैं कि विपक्ष सरकार को जनहित के मुद्दों पर गिरने वाला है. इससे पहले हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र और बजट सत्र में विपक्ष के कड़े तेवर पहले ही नजर आ चुके हैं. वहीं, सत्तापक्ष कांग्रेस भी विपक्ष के हर सवाल का जवाब देने की तैयारी में जुटी ही हुई है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Area