Also Read
Himachal Pradesh Weather: हिमाचल में नहीं थम रहा बारिश का दौर, आज भी बूंदाबांदी, मौसम पर IMD ने दी ये जानकारी
हिमाचल प्रदेश को भारी बारिश से भले ही अब राहत मिल गई है, लेकिन बूंदाबांदी का दौर जारी है. मौसम विभाग की मानें तो हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग जिलों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी देखने को मिल रही है. मौसम विभाग ने आज के लिए भी अलर्ट जारी किया है. आइए जानते हैं मौसम विभाग ने क्या दी जानकारी.
उत्तर भारत के पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में बीते दिनों भारी बारिश के चलते तबाही का मंजर देखने को मिला. हालांकि, पिछले दो-तीन दिनों से भारी बारिश का दौर थम गया है, लेकिन कई जगहों पर लैंडस्लाइड का खतरा अब भी बरकरार है. मौसम विभाग की मानें तो अब हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश तो नहीं है लेकिन हल्की बारिश या बूंदाबांदी की गतिविधियां जारी रहेंगी.
शिमला के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में आज यानी 28 अगस्त को बादलों का डेरा रहेगा. इसी के साथ, हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. अगर तापमान की बात करें तो आज यहां न्यूनतम तापमान 19 डिग्री और अधिकतम तापमान 29 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, कल यानी मंगलवार को भी शिमला में हल्की बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है. हालांकि, तापमान में कोई खास बदलाव दर्ज नहीं किया जाएगा. 30 अगस्त को शिमला में गरज के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी.
मनाली के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो आज मनाली में बादलों का डेरा रहेगा. इसी के साथ, हल्की बारिश या बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है. वहीं, अगर तापमान की बात करें तो मनाली में आज न्यूनतम तापमान 18 डिग्री और अधिकतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. 29 अगस्त को भी मनाली में हल्की बारिश या बूंदाबांदी देखने को मिलेगी. 30 अगस्त को मनाली में गरज के साथ बारिश होगी.