जिले में बुधवार को कोरोना से चार मरीजों की मौत हो गई। इसमें रोहड़ू से 75 वर्षीय महिला को एक दिसंबर को आईजीएमसी में एडमिट करवाया गया था जिनकी देररात महिला की मौत हो गई। इसी तरह ठियोग की 28 वर्षीय युवती को 27 नवंबर को आइसोलेशन में एडमिट किया गया।
मंगलवार देररात 11:55 बजे युवती की मौत हो गई। जबकि ननखड़ी के 71 वर्षीय व्यक्ति को एक दिसंबर को आइसोलेशन में एडमिट किया गया। बुधवार सुबह 7:30 बजे व्यक्ति की मौत हो गई। जुब्बल के रहने वाले 73 साल के बुजुर्ग की भी मौत आईजीएसमी में हुई।
वहीं जिले में बुधवार को कोरोना के 128 मरीज आए हैं। इसमे जुब्बल कोटखाई से 26, टिक्कर से 21, रामपुर से 11, मतियाना 8, कुमारसैन 7, न्यू शिमला, देवनगर, नेरवा, ननखड़ी, सुन्नी से 4-4, चिड़गांव से 3, छोटा शिमला, मॉलरोड, कंगनाधार, खलीनी, पंथाघाटी, समरहिल, मेहली, लोअर बाजार से 2-2, जबकि संजौली, नियर हाई कोर्ट, जाखू, मलयाना, कुसुम्पटी, कृष्णा नगर, कैथू, टूटीकंडी, ढली, मिलिट्री अस्पताल, आईजीएमसी, रोहडू, मशोबरा, कुल्लू, मंडी और कांगड़ा से एक-एक मरीज आया है।
आज 8 बजे से खुल जाएगा इंजन घर वार्ड
इंजनघर वार्ड को कटेनमेंट जोन से हटा दिया गया है। इसके लिए एसडीएम ने आदेश जारी कर दिए है। वीरवार सुबह 8 बजे से इसे खोल दिया जाएगा। इसमे सिर्फ एक भवन को ही सील किया जाएगा, जहां कोरोना मामले आ रहे हैं। 28 नवंबर को कोरोना पाॅजिटिव मामले अधिक पाए जाने के कारण इंजनघर वार्ड को कटेनमेंट जोन घोषित किया गया था।
ठियोग में 381 दुकानदारों के टेस्ट, पांच पॉजिटिव
ठियोग प्रशासन ने बुधवार को ठियोग नगर में तीन बजे तक कुल 381 दुकानदारों के रैपिड टेस्ट लिए गए। इनमें से केवल पांच लोगों को ही कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इन सभी को होम क्वारेंटाइन किया गया है। सुबह से ही दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर अस्पताल में बनाए गए टेस्टिंग सेंटर पहुंचे।
टेस्ट नेगेटिव आने के बाद ही नगर में बुधवार को ढाबे, चाय व अन्य दुकानें खुलीं। ठियोग अस्पताल के प्रभारी दिलीप टेकटा ने बताया कि ठियोग में अभी संक्रमण काफी कम है।
एसडीएम सौरव जस्सल ने बताया कि वीरवार को मतियाना कस्बे में सभी दुकानदारों के टेस्ट होंगे। इसी प्रकार 4 दिसम्बर को छैला, 6 को सैंज, 7 दिसम्बर को देहा, 8 को चियोग व फागु बाजारों में दुकानदारों के कोरोना टेस्ट होंगे। दुकानदारों से टेस्ट करवाने का आग्रह किया है।