यह ब्लॉग खोजें

Ads Area

Cement Issue: हिमाचल में नहीं होगी सीमेंट की किल्लत, अंबुजा और अल्ट्राटेक कंपनी ने बढ़ाया उत्पादन

Also Read

Cement Issue: हिमाचल में नहीं होगी सीमेंट की किल्लत, अंबुजा और अल्ट्राटेक कंपनी ने बढ़ाया उत्पादन

सरकार से सीमेंट की मांग का लिखित आदेश मिलते ही कंपनी के सोलन के बाघा, नालागढ़ के बघेरी और उत्तराखंड के रुड़की प्लांट में उत्पादन 5,000 टन तक बढ़ाया जाएगा। 
Cement Issue: हिमाचल में नहीं होगी सीमेंट की किल्लत, अंबुजा और अल्ट्राटेक कंपनी ने बढ़ाया उत्पादन
हिमाचल प्रदेश के बाघा स्थित अल्ट्राटैक कंपनी प्रदेश में सीमेंट की कमी को पूरा करने के लिए तैयार है। सरकार से सीमेंट की मांग का लिखित आदेश मिलते ही कंपनी के सोलन के बाघा, नालागढ़ के बघेरी और उत्तराखंड के रुड़की प्लांट में उत्पादन 5,000 टन तक बढ़ाया जाएगा। मौजूदा समय में जिला सोलन के बाघा में अल्ट्राटेक का प्लांट है। यहां रोजाना 10,000 टन तक क्लींकर तैयार किया जा रहा है। इसके अलावा मांग के अनुसार सीमेंट बैग भी बनाए जा रहे हैं। कंपनी क्लींकर अपने दो अन्य सेंटरों नालागढ़ के बघेरी और उत्तराखंड के रुड़की में भेज रही है। कंपनी का दावा है कि सरकार से आदेश मिला तो प्लांट में क्लींकर 10,000 से 15,000 हजार टन तक रोजाना करने की क्षमता है। 

सरकार ने अंबुजा और एसीसी को दिए गए ऑर्डर को अब अल्ट्राटेक कंपनी को देने की तैयारी कर ली है। इसे लेकर मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आदेश दे दिए हैं। जल्द अल्ट्राटेक कंपनी को लिखित आदेश मिलने की उम्मीद है। ऐसे में कंपनी ने पहले ही तैयारियां शुरू कर दी हैं। उधर, इस बारे में अल्ट्राटेक बाघा प्लांट हेड का कहना है कि अभी उन्हें लिखित आदेश नहीं मिले हैं। जैसे ही आदेश मिलेंगे, तुरंत उत्पादन बढ़ा दिया जाएगा। प्रदेश में सीमेंट की कमी नहीं आने दी जाएगी।

नालागढ़ के दोनों सीमेंट कारखानों में 600 टन तक बढ़ा उत्पादन
 दाड़लाघाट के अंबुजा और बरमाणा के एसीसी सीमेंट प्लाट बंद होने से नालागढ़ के दोनों प्लांटों में सीमेंट उत्पादन बढ़ गया है। क्लींकर भी दाड़लाघाट की जगह राजस्थान से आना शुरू हो गया है। शनिवार को क्लींकर की कई गाड़ियां नालागढ़ स्थित अंबुजा प्लांट में पहुंचीं। हिमाचल सीमा के साथ पंजाब के घनौली स्थित अंबुजा प्लांट में भी उत्पादन बढ़ा दिया है। इन प्लांटों में अब क्षमता से अधिक उत्पादन किया जा रहा है। नालागढ़ के नवांग्राम स्थित अंबुजा सीमेंट प्लांट में 600 टन तक उत्पादन बढ़ाया है। इस प्लांट में 6,000 टन प्रतिदिन सीमेंट उत्पादन होता है, लेकिन शनिवार को 6,600 टन सीमेंट का उत्पादन हुआ। अभी प्लांट में क्लींकर का स्टॉक है, लेकिन राजस्थान से क्लींकर आना शुरू हो गया है। बघेरी स्थित अल्ट्राटेक के सीमेंट प्लांट में भी उत्पादन बढ़ा दिया है। यहां 5,000 से 6,000 टन सीमेंट का उत्पादन हो रहा है। उधर, बद्दी स्थित डीलर रामा ट्रेडिंग कंपनी के संचालक अशोक गोयल ने बताया कि अभी तक उन्हें सीमेंट की किल्लत नहीं आई है। नालागढ़ के दोनों प्लांट से सीमेंट आ रहा है। पुराना रेट ही चल रहा है। अंबुजा सीमेंट का रेट 400 रुपये प्रति बैग, अल्ट्राटेक 410 और बांगड़ सीमेंट 380 रुपये प्रति बैग बिक रहा है। उधर, पंजेहरा के सीमेंट डीलर राम कुमार और संजीव कुमार ने बताया कि उनके पास सीमेंट की कोई कमी नहीं है। नालागढ़ की दोनों कंपनियां बराबर सीमेंट मुहैया करवा रही हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Area