Also Read
हिमाचल HAS एग्जाम का संभावित शेड्यूल:फरवरी के दूसरे में सप्ताह में जारी किया जाएगा विज्ञापन; 11 जून को होगा प्रिलिमनरी एग्जाम
हिमाचल प्रदेश एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (HPAS) एग्जाम 2023 का संभावित शेड्यूल जारी हो गया है। लोक सेवा आयोग की ओर से वर्ष 2023 के लिए अधिसूचना जारी की गई है। शेड्यूल के मुताबिक, फरवरी के दूसरे सप्ताह में HPAS एग्जाम के लिए विज्ञापन जारी किया जाएगा। ऐसे में अभी से अब उम्मीदवारों को इस परीक्षा के लिए तैयारियां करनी होंगी।
11 जून को होगी प्रिलिमनरी एग्जाम
HAS के लिए हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग 11 जून 2023 को प्रिलिमनरी एग्जाम करवाएगा। इसके बाद सितंबर में मेन्स (मुख्य परीक्षा) होगा। दिसंबर 2023 में सफल रहने वाले उम्मीदवारों के इंटरव्यू होंगे। आयोग के सचिव डीके रत्तन का कहना है कि संभावित शेड्यूल जारी किया गया है। इस शेड्यूल के मुताबिक उम्मीदवार अपनी तैयारियां कर सकते हैं।
40 हजार से अधिक उम्मीदवार करते हैं आवेदन
हिमाचल प्रदेश एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसस की परीक्षा के लिए लगभग 40,000 से अधिक उम्मीदवार आवेदन करते हैं। खास बात यह है कि इस परीक्षा के लिए हिमाचल के युवाओं को बेसब्री से इंतजार होता हैं। HPPSC की ओर से ऑनलाइन ही आवेदन स्वीकार किए जाते हैं।
उम्मीदवार फोन पर भी ले सकते हैं जानकारी
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग से फोन पर भी उम्मीदवार जानकारी ले सकते हैं। उम्मीदवार फोन नंबर 0177-2624313 पर संपर्क कर सकते हैं।