Also Read
व्यापारियों के लिए बाजार में हुई ग्राहकों की आमद ने पांच हजार करोड़ रुपये के व्यापार का लाभ प्रदान किया है।
हिमाचल में त्योहारों पर इस बार जमकर कारोबार हुआ। धनतेरस और दिवाली पर राज्य में करीब पांच हजार करोड़ रुपये से ज्यादा कारोबार का अनुमान है। अच्छा कारोबार होने से बरसात के कारण मंदी के दौर से गुजर रहे व्यापारियों के चेहरे खिले उठे। ऊना सहित प्रदेश में हर तरह के व्यापारी का चेहरा अच्छे व्यापार से चमका है।
सोना चांदी, बर्तन, मनियारी, पटाखा विक्रेता जैसे कारोबार धनतेरस पर सीधे लाभ से जुड़े। आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो ऊना में 40 हजार के लगभग व्यापारिक संस्थान हैं। धनतेरस और दिवाली पर यहां पांच करोड़ रुपये की कमाई हुई। इसी प्रकार के हिमाचल प्रदेश में करीब दो लाख व्यापारी हैं।
व्यापारियों के लिए बाजार में हुई ग्राहकों की आमद ने पांच हजार करोड़ रुपये के व्यापार का लाभ प्रदान किया है। बड़ी बात यह है कि प्रदेश के लाखों व्यापारियों से प्रत्यक्ष एवं प्रत्यक्ष रूप से कई लोग जुड़े हुए हैं। अच्छे कारोबार से व्यापारियों पर निर्भर पांच लाख परिवारों के लिए भी दिवाली शुभ रही।
प्रदेश भर में धनतेरस और दिवाली के बीच व्यापारियों को अच्छा लाभ हुआ है। हर तरफ से व्यापार को लेकर अच्छी खबर आई। जिला ऊना में पांच करोड़ तो हिमाचल में पांच हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार हुआ है। - सुमेश शर्मा, अध्यक्ष, हिमाचल प्रदेश व्यापार मंडल